चीन की सेना दुनिया की पांच शक्तिशाली सेनाओं में शामिल

नई दिल्ली,1अगस्त (शैलेन्द्र सिंह/एजेंसी)।

अब चीन की सेना टॉप-5 सबसे शक्तिशाली सेना में शुमार हो चुकी है। ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स-2025 के मुताबिक दुनिया के 145 देशों में चीन की सेना अब तीसरे नंबर पर है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि चीन, अब रूस को पीछे छोड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति का निर्माण कर चुका है।

इस इंडेक्स में भारत को चीन के बाद चौथे नंबर पर रखा गया है। चीन का रक्षा बजट लगभग 267 अरब डॉलर (कुछ अनुमानों में $314 अरब से भी ज्यादा) माना जाता है, जबकि भारत का बजट लगभग 75 अरब डॉलर है। चीन की सेना को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानि PLA कहा जाता है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top