नारनौल, 7 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से मंगलवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नारनौल में सीवरमैन एवं सेनेटरी वर्कर्स के लिए नमस्ते के तहत सीवर और सेप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई पर कार्यशाला का आयोजन किया।
जिला सलाहकार मंगतु राम सरसवा ने बताया कि यह कार्यशाला विशेष रूप से सीवरेज एवं सेप्टिक टैंक की सफाई जैसे जोखिमपूर्ण कार्यों में लगे कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की।
इस प्रशिक्षण में नारनौल, नांगल चौधरी, कनीना, अटेली एवं महेन्द्रगढ़ क्षेत्रों से आए सभी सीवरमैन ने भाग लिया। कार्यशाला में रीजनल बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर गौरी शंकर ने प्रतिभागियों को सेफ्टी किट और सुरक्षा उपकरणों की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं प्रदर्शन के माध्यम से यह समझाया कि सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान किन-किन खतरों से सामना हो सकता है तथा उनसे बचाव के उपाय क्या हैं। उन्होंने हेलमेट, ग्लव्स, मास्क, गैस डिटेक्टर एवं ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे सुरक्षा साधनों के उपयोग की प्रक्रिया को भी समझाया।
इस अवसर पर जल एवं स्वच्छता संगठन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार मंगतु राम सरसवा ने नमस्ते योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “NAMASTE” अर्थात National Action for Mechanised Sanitation Ecosystem योजना केंद्र सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य मैनुअल स्कैवेंजिंग को समाप्त करना और सेनेटरी वर्कर्स को सुरक्षा एवं गरिमा के साथ कार्य करने के लिए सभी जरूरी संसाधन प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत सीवरेज व सफाई कर्मियों को न केवल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें सुरक्षा उपकरण भी निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं।
कार्यशाला में बीआरसी इंद्रजीत, अशोक कुमार, मोहित कुमार एवं विक्रम सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया और सुरक्षा के प्रति मिली जानकारी को भविष्य में कार्य के दौरान अपनाने का संकल्प लिया।
जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यशाला ना केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम थी, बल्कि यह एक सशक्त पहल है जो सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और गरिमा को सुनिश्चित करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है। विभाग का उद्देश्य है कि जिले का हर सीवरमैन जागरूक, प्रशिक्षित और पूर्ण रूप से सुरक्षित साधनों से युक्त हो ताकि कोई भी जनहानि या दुर्घटना न हो।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सुरक्षा किट के वितरण के साथ हुआ।
#newsharyana
