Friday, August 8, 2025
Homeहरियाणानशा मुक्त भारत अभियान' को सफल बनाने के लिए विभाग मिलकर काम...

नशा मुक्त भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए विभाग मिलकर काम करें : डॉ. भारती

अधिकारियों को दिलाई शपथ

नारनौल, 8 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
नशा मुक्त भारत अभियान’ को लेकर उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने सभी विभागों के अधिकारियों को इस अभियान से जुड़ने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने नशा मुक्ति को लेकर एक शपथ भी ली।
उन्होंने कहा कि जिला में यह राष्ट्रव्यापी अभियान आगामी 30 अगस्त तक जारी रहेगा।
डॉ. भारती ने अधिकारियों से कहा कि वे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और यह सुनिश्चित करें कि समाज का हर वर्ग इस पहल से जुड़े। उन्होंने विशेष रूप से सेवा विभाग की ओर से जारी किए गए क्यूआर कोड का उपयोग करके लोगों को अभियान से जोड़ने पर जोर दिया ताकि अधिक से अधिक नागरिक ऑनलाइन शपथ ले सकें।
इस अभियान के तहत जिले भर में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न सेमिनार और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को भी निर्देश दिए कि वे लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करें।
डॉ. भारती ने कहा कि ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष कर शिक्षण संस्थानों में सेमिनार तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवा कर जागरूकता फैलाएं।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने इस अभियान की रूपरेखा के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, एसडीएम कनीना डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह तथा नगराधीश डॉ मंगलसेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments