कनीना, 9 अगस्त (परमजीत सिंह)/
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए अब 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त थी।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र आर्य ने बताया कि विद्यार्थी जिले के किसी सरकार या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान कक्षा 10वीं में अध्ययनरत रहा हो तथा 10वीं में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो। इसके साथ-साथ विद्यार्थी का जन्म 1 जून 2008 व 31 जुलाई 2010 के बीच हुआ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा शिक्षा के क्षेत्र में नए इतिहास रच रहा है। नवोदय विद्यालय पूर्णतः निशुल्क सह.शिक्षा पर आधारित आवासीय विद्यालय है जहां खेलों के साथ-साथ स्काउट-गाइड, एनसीसी, कला, संगीत व शैक्षणिक क्रियाओं की बेहतर व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी आवेदन के लिए www.navodaya.gov.in वैबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके या विद्यालय कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे 20 अगस्त 2025 तक विद्यालय कार्यालय में जमा कर सकते हैं या jnvkareera2006@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
#newsharyana
