महेंद्रगढ़, 10 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
वार्ड 6 के पार्षद राजेश कुमार ने आज अपने वार्ड के लोगों के साथ मिलकर जंगल बचाओ, जीवन बचाओ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल की। इस अवसर पर जंगल में पशु-पक्षियों के भोजन हेतु 300 बेरी के फलदार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया, जिनमें से डेढ़ सौ पौधों का रोपण आज किया गया।
पार्षद राजेश कुमार ने बताया कि वह हर वर्ष सावन के दिनों में कंदमूल के पौधों का रोपण करेंगे। इस बार पौधे मोड़ आश्रम के पीछे बहने वाली नहर के किनारे लगाए गए हैं, ताकि उन्हें पर्याप्त पानी मिलता रहे और वे शीघ्र ही फल-फूल कर बड़े होकर पशु-पक्षियों के भोजन का स्रोत बन सकें।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि मोड़ आश्रम के पीछे स्थित जंगल को चारों ओर से तारबाड़ कर इसे एक अभ्यारण्य का दर्जा दिया जाए, जिससे यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन का प्रतीक बन सके।
#newsharyana
