महेंद्रगढ़, 11 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव माजरा खुर्द में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 27 वर्षीय युवक भूपेंद्र की खेत में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। भूपेंद्र मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
जानकारी के अनुसार भूपेंद्र अपने बाजरे के खेत में फव्वारा लाइन बदलने गया था। खेत से होकर 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन गुजर रही थी। इसी दौरान एल्युमीनियम पाइप उठाते समय उसका पैर फिसल गया और पाइप बिजली की लाइन से टच हो गया। करंट लगते ही भूपेंद्र बेहोश होकर गिर पड़ा।
ग्रामीण तुरंत उसे नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र के निधन से गांव में शोक की लहर है। परिवार में अब कमाने वाला कोई सदस्य नहीं बचा है।
#newsharyana
