महेंद्रगढ़ 11 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के यूथ रेड क्रॉस (वाईआरसी) और भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट ने विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘हर घर तिरंगा’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
विश्वविद्यालय में वाईआरसी और भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. रेणु यादव ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू किए गए हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देना, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और इसके मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाना तथा आमजन को अपने घरों पर झंडा फहराने और राष्ट्रीय प्रतीक के साथ व्यक्तिगत संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
आयोजन की शुरुआत वाईआरसी छात्र प्रतिनिधि द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई। तत्पश्चात वाईआरसी समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने अभियान के उद्देश्यों और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया और सभी को राष्ट्रीय ध्वज पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला के दौरान, भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार भारतीय ध्वज के इतिहास, महत्व और उचित संचालन पर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने और अपने समुदायों में इसका संदेश को फैलाने की की प्रतिज्ञा भी ली। प्रतिभागियों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। आयोजन में विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाीगदारी की।
#newsharyana
