स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमो की हुई रिहर्सल

महेंद्रगढ़, 11 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।

एसडीएम कनिका गोयल (आईएएस) के मार्गदर्शन में सोमवार को स्थानीय मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए स्कूली बच्चों की पी टी, डम्बल, प्रेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम रिहर्सल हुई। रिहर्सल में विभागों एवं प्रतिभागी संस्थाओं ने अनुशासन, ऊर्जा और उत्कृष्ट तालमेल का प्रदर्शन करते हुए आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 9 बजे इसी स्कूल में आयोजित होगा।
रिहर्सल में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी (सीनियर एवं जूनियर विंग), भारत स्काउट्स एवं गाइड्स तथा ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ के जवानों ने शिरकत की। सभी प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट, परेड गठन और अन्य औपचारिकताओं का बारीकी से अभ्यास कर यह सुनिश्चित किया कि मुख्य दिवस पर समारोह का संचालन पूर्ण गरिमा और सटीकता के साथ हो।
रिहर्सल के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गीतों एवं देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास भी किया गया। बच्चों ने लोकनृत्यों, समूह गीतों और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और राष्ट्रभक्ति के भाव को जीवंत किया। इन प्रस्तुतियों में हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ आधुनिक भारत के प्रगतिशील स्वरूप की झलक देखने को मिली।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top