मानवता की सेवा करना रेडक्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य : अंकुश मिगलानी
नारनौल, 12 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने आज जिला रेडक्रॉस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेवा भावना में कमी न आने दें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें।मानवता की सेवा करना रेडक्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
इस मौके पर उपाध्यक्ष ने जिला रेडक्रॉस परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह, डॉ. एसपी सिंह, ब्रिगेड ऑफिसर टेकचंद यादव के अलावा कार्यालय के कर्मचारी व ब्रिगेड ऑफिसर मौजूद थे।
#newsharyana
