हकेवि में निकाली गई तिरंगा यात्रा
महेंद्रगढ़, 13 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जन-जन में देशप्रेम, राष्ट्रीयता व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का भाव जागृत व प्रबल कर रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में हर घर तिरंगा अभियान, घर घर स्वच्छता के अंतर्गत बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य आजादी के महत्त्व और आजादी हासिल करने के लिए किए गए बलिदानों से सभी को अवगत कराना है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान, वित्त अधिकारी डॉ. विकास कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कौशिक भी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित तिरंगा यात्रा के अवसर पर कुलपति ने हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आजादी का उत्सव है जिसे हर भारतवासी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। कुलपति ने इस अवसर पर आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि देश की सेवा केवल सरहद पर जाकर जान न्यौछावर करने तक ही सीमित नहीं है। हमें चाहिए कि हम विकसित भारत के निर्माण में जिस तरह से भी योगदान दे सकें, वो दें। कुलपति ने कहा कि यदि हम अपने दायित्त्वों का सच्ची श्रद्धा के साथ निर्वहन करते हैं तो यह भी देश हित में हमारा योगदान माना जाएगा।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से डॉ. मुलाका मारूति व डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से मुख्य द्वार तक आयोजित इस तिरंगा यात्रा में प्रो. बीरपाल सिंह यादव, प्रो. नंद किशोर, प्रो. सुरेंद्र सिंह, डॉ. रितु बाला, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. रवि प्रताप पांडेय, डॉ. कुमार पी., डॉ. संजीत कुमार सहित भारी संख्या में विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
#newsharyana
