विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा डिजिटल माध्यम से करेंगे लाइटिंग व्यवस्था का उद्घाटन
नारनौल, 13 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा सरकार का पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग नारनौल के ऐतिहासिक चोर गुंबद में लाइटिंग की नई सुविधा शुरू की है। इसका उद्घाटन 14 अगस्त को शाम 7 बजे हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा डिजिटल माध्यम से करेंगे।
यह जानकारी देते हुए बी एंड आर विभाग के एक्सईएन अश्वनी कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण और संवर्धन के लिए गंभीर है। यह लाइटिंग न केवल चोर गुंबद की सुंदरता को बढ़ाएगी बल्कि इसे और भी आकर्षक बनाएगी। यह लोगों के लिए एक नया और मनमोहक अनुभव बन जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह कदम हरियाणा सरकार की राज्य की समृद्ध विरासत को बचाने और बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इन धरोहरों को देख सकें।
#newsharyana
