महेंद्रगढ़, 13 अगस्त (अमरसिंह सोनी/कुणाल सिंह)।
स्थानीय श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली में स्थित सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण में गत दिवस पूर्णिमा महोत्सव पर सायं सवा सात बजे से रात्रि सवा दस बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
महंत श्री शक्ति नाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन श्री बालाजी जनसेवक मंडल एवं श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली की ओर से करवाया गया।
कार्यक्रम का आगाज स्थानीय गायक कलाकार सतीश श्रवण के द्वारा गणेश वंदना ” बड़े प्रेम से सजायो दरबार, गजानन प्यारे आ जाओ” से किया गया तथा उन्होंने बालाजी और शनिदेव के और भी अनेक भजनों से अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
बानसूर से पधारे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार कपिल वैष्णव ने “झालर शंख नगाड़ा बाजै रे, सालासर के मंदिर मैं हनुमान विराजै रे” भजन के अतिरिक्त गौमाता , जीण भवानी और बालाजी के अनेक भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

श्री गोपाल गौशाला के प्रधान नवीन राव समाजसेवी एवं बालाजी जन सेवक मंडल के प्रधान प्रवीण दीवान ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली प्रांगण में स्थित सालासर बालाजी मंदिर में प्रत्येक पूर्णिमा के अवसर पर जागरण करवाया जाता है इसी कड़ी में आज भी पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन करवाया गया है।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरुष और बच्चे विशेष तौर पर मौजूद रहे।
