विद्यार्थियों ने कृष्ण-राधा बन प्रस्तुत किया कर्मयोग का संदेश
महेंद्रगढ़,14 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
सिटी किड्ज वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण और अन्य पात्रों की वेशभूषा धारण कर अपने मनमोहक अभिनय से विद्यालय परिसर को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन विजय सिंह यादव मुख्य अतिथि, जबकि मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन यादव एवं निदेशिका स्नेह यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्या विनय यादव ने विद्यार्थियों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं।
भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माला पहनाकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में नितिन यादव ने कहा कि जन्माष्टमी आस्था और भाईचारे का पर्व है, जिसे हमें मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गीता के 18 अध्याय और 700 श्लोक मानव जीवन की दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं।
निदेशिका स्नेह यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हमें बिना स्वार्थ के कर्तव्य पालन और समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा देती है। चेयरमैन विजय सिंह यादव ने कहा कि यह पर्व आने वाली पीढ़ी को अपने आराध्य के गुणों से परिचित कराता है और यह संदेश देता है कि बुराई का अंत निश्चित है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
#newsharyana
