आज की ताजा-ताजा खबरें आपके लिए

नई दिल्ली,16 अगस्त (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।

देश में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का त्यौहार। महेंद्रगढ़ में भी भव्य रूप से मंदिरों को सजाया गया है। झांकियां निकालने की है  तैयारी।

महेंद्रगढ़,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका उपप्रधान मंजू कौशिक ने परशुराम चौक पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

कौन कहता है रिजल्ट में गड़बड़ नहीं होती?
पहली बार सुप्रीम कोर्ट में EVM खुली और जज के सामने गिनती हुई तो चुनाव का परिणाम बदल गया।

जब 7 लाख गांव वाले देश के सरपंच जैसे छोटे से चुनाव में EVM से और चंडीगढ़ मेयर जैसे चुनाव में बैलेट पेपर से धांधली की जा सकती है तो बाकी चुनावों का क्या कहना।

नैनीताल में कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण होने के आरोप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।कोर्ट ने कहा, चुनाव दोबारा होगा।
5 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण हुआ है।
ये नए तरीक़े की वोटों की हेराफेरी है।

उदयपुर में सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से बच्ची की मौत हो गई। एक बच्ची घायल हो गई।

DL और रजिस्टर्ड गाड़ियों को ओनर के मोबाइल नंबर से लिंक करना हुआ अनिवार्य, आधार नंबर से ऑथन्टिकेट भी करना होगा।

चंडीगढ ,तीन IPS और दो HPS अधिकारियों के किए गए तबादले।
भिवानी के SP मनबीर सिंह का तबादला।
IPS सुमित कुमार को भिवानी का SP लगाया गया।
एचपीएस अमित दहिया को DCP क्राइम झज्जर लगाया गया।
सुरेंद्र सिंह भोरिया को Commdt 5th BN HAP मधुबन लगाया गया।
HPS Pankhuri कुमारी को एसपी ACP अंबाला लगाया गया।

बिश्नोई समाज के महान कथावाचक, गौ-भक्त संत श्रद्धेय श्री राजेंद्रानंद जी आचार्य (हरिद्वार) का अचानक हृदयाघात से स्वर्गवास हो गया।

मिशन मोड में शुरु होगा समुद्र के भीतर से तेल निकालने का काम’, लाल किले से पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान।

उपराष्ट्रपति चुनाव: 17 अगस्त को NDA उम्मीदवार पर मुहर लगेगी, 21 अगस्त को नामांकन करेंगे; भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा फैसला।

11 साल बाद भी वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े- PM मोदी के भाषण पर राहुल का निशाना, स्वतंत्रता दिवस समारोह से रहे दूर।

‘रूस-चीन-भारत मिलकर कर देंगे अमेरिका की गुंडागर्दी खत्म’, स्वतंत्रता दिवस पर बोले स्वामी रामदेव।

आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, वृंदावन में 10 लाख भक्त, मथुरा में सोने से बनाए गए ठाकुर जी के वस्त्र; ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजा मंदिर।

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, बाथरूम में फिसलकर गिरने से सिर में आई थी चोट, दिल्ली में चल रहा था इलाज।

ट्रम्प-पुतिन के बीच 3 घंटे बैठक, कोई डील नहीं, 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवाना हुए दोनों, पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

अलास्का में यूक्रेन युद्ध पर नहीं बनी बात… ट्रंप और पुतिन के बीच 3 घंटे बाद बेनतीजा रही बैठक, भारत की बढ़ सकती है मुश्किल

Fox News के दिए इंटरव्यू में ट्रंप का दावा, उनके टैरिफ़ ने भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करने पर मजबूर कर दिया।

“रूस ने अपने तेल के लिए एक बड़ा ग्राहक खो दिया, जो भारत था। भारत तेल व्यापार का 40% हिस्सा संभाल रहा था। अगर मैं अब सेकेंडरी सैंक्शन या टैरिफ़ लगाता हूँ, तो यह उनके लिए विनाशकारी होगा”।

लेडी टीचर मर्डर केस, भिवानी के SP को हटाया।
SHO समेत 5 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड।
पिता को कहा था- बेटी भाग गई, 2 दिन में आ जाएगी।

लाल किले से मोदी बोले- न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे, खून-पानी एकसाथ नहीं बहेगा, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है।

खून और पानी साथ नहीं बहेंगे’, PM मोदी बोले- किसान हित और राष्ट्रहित से समझौता मंजूर नहीं,फिर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, आतंकियों को पीएम मोदी का संदेश

स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी 103 मिनट बोले, लाल किले पर सबसे लंबा भाषण, ऑपरेशन सिंदूर पर कहा- सेना का पराक्रम दशकों याद रहेगा।

खड़गे बोले-भाजपा सत्ता के लिए किसी भी हद तक जाएगी।
कहा- बिहार SIR के नाम पर विपक्ष के वोट काटे जा रहे, जिंदा लोगों को मृत बताया।

पीएम ने लाल-किले से पहली बार RSS की तारीफ की, कांग्रेस बोली- उन्हें भागवत की कृपा चाहिए, जिससे 75 की उम्र के बाद भी PM रहें।

किश्तवाड़ आपदा- 65 लोगों के शव बरामद, 21 पहचाने गए, 100+ अब भी लापता; फारूक अब्दुल्ला बोले- मलबे में 500 से ज्यादा लोग दबे।

बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत, 35 घायल; गंगासागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी बस।

भारत वैश्विक स्तर पर मिल रहे सम्मान का पूरा हकदार, पुतिन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भेजा खास संदेश।

हिमाचल में 2 दिन में 4 जगह बादल फटा, घर-गाड़ियां मलबे में दबीं, UP के 20 जिलों में बाढ़; आज MP-राजस्थान में बारिश का अलर्ट

हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज 15 अगस्त से हरियाणा रोडवेज की HVAC बसों में ट्रैकिंग सिस्टम शुरू हो गया है।
अब आप हरियाणा रोडवेज की AC बसों को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे की वह कहां तक आ चुकी है। इसके लिए आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से हरियाणा रोडवेज का ऐप डाउनलोड कर ले।
यह ट्रैकिंग सिस्टम जल्द ही सभी बसों में शुरू हो जाएगा।

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया।
ऐतिहासिक हुमायूं के मकबरे का गुंबद अचानक ढह गया, जिसके मलबे में 8 से 9 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। 6 की मौत।

नगालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, सिर में चोट के बाद चेन्नई के अस्पताल में हुए थे भर्ती।
नगालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

FASTag Annual Pass ने पहले दिन ही मचाई धूम! शाम तक बुक हो गए 1.4 लाख सालाना पास।

#newsharyana #shailendrasinghshaili

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top