महेंद्रगढ़, 17 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन महेंद्रगढ़ में आज विधायक कंवर सिंह यादव ने भवन परिसर में नवनिर्मित शौचालय एवं स्नानघर सैट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर भवन के सदस्य, कार्यकर्ता, सामाजिक बुद्धिजीवी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं शहर के अनेक प्रतिष्ठित लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
भवन में पहुंचने पर विधायक कंवर सिंह यादव का समिति पदाधिकारियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक महोदय ने नवनिर्माण का उद्घाटन कर भवन का निरीक्षण किया और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उपस्थित जनसमूह ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से भवन में शौचालय व स्नानघर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो अब विधायक महोदय के सहयोग से पूरी हुई है।
विधायक ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि भवन में शीघ्र ही एक e-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी, जो शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सपना था कि समाज का हर बच्चा शिक्षित हो, और इसी दिशा में यह e-लाइब्रेरी महत्वपूर्ण कदम होगी।
इसके साथ ही विधायक ने भवन प्रशासक डॉ. ओ.पी. आर्य और उनकी टीम की सराहना की, जिन्होंने पारदर्शी प्रबंधन और समर्पण के साथ भवन के विकास कार्यों को गति दी है।
इस मौके पर एडवोकेट रणजीत सिंह, पन्नीलाल माजराखुर्द, प्रेमप्रसाद चीफ मैनेजर, होशियार सिंह बागोतिया, बिजेंद्र प्रधान, सुरेश चंद्र सिरोहा, सतीश जोनावास, डॉ. सुनील दत्त, राजकुमार , अमरपाल, जुगबीर सर, रोहताश प्रधान खातोद, ब्रह्मानन्द वाल्मीकि, राकेश सर, बादाम सिंह सर, जय सिंह रंगा, सुभाष, पन्नीराम रेवाला, फकीर चंद, परविंद्र सर, रामबिलास आकोदा, विनय राजावास, प्रवीण सरपंच माजराखुर्द, उमेद बुचोली, भूपसिंह फोगाट, अनिल ढाढोत, यशपाल सिंह साहित्य अनेकों लोग उपस्थित थे।
#newsharyana
