जालंधर, 17अगस्त (ब्यूरो)।
पंजाब के जालंधर जिले से दिल दहला देने वाली घटना जहां 6 माह की मासूम बच्ची की उसके ही नाना-नानी ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को हाईवे की पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां मनिंदर कौर की तीन शादियां हो चुकी थीं, लेकिन सभी रिश्ते असफल रहे। करीब 6 महीने पहले उसने एक बच्ची को जन्म दिया। राखी के दिन (9 अगस्त) वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई और मासूम को मायके छोड़ दिया।
मां के बिना बच्ची दिन-रात रोती रहती थी, जिससे नाना-नानी परेशान हो गए। आखिरकार 10 अगस्त को दोनों ने मासूम का गला घोंट दिया और शव को पॉलिथीन में डालकर टांडा के पास पुलिया के नीचे फेंक दिया।
कैसे खुला राज:
बच्ची के अचानक लापता होने पर पिता सुलेन्द्र कुमार ने 13 अगस्त को थाना भोगपुर में पत्नी मनिंदर कौर और सास दिलजीत कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की और कड़ी पूछताछ में नानी दिलजीत कौर ने वारदात कबूल कर ली। इसके बाद बच्ची के नाना तरसेम सिंह को भी हिरासत में ले लिया गया।
दोनों की निशानदेही पर बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया, जिसे पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पिता ने पत्नी पर भी जताया शक:
बच्ची के पिता का कहना है कि भले ही पुलिस ने हत्या का आरोप नाना-नानी पर लगाया है, लेकिन बच्ची की मां की भूमिका भी संदिग्ध है। मां ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बच्ची को मायके छोड़ दिया और खुद प्रेमी संग भाग गई।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
#newsharyana
