सिसोठ निवासी 75वर्षीय विद्या देवी का आकस्मिक निधन

शोक संदेश

महेंद्रगढ़,17 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

सिसोठ निवासी विद्या देवी धर्मपत्नी भीमसिंह नंबरदार का ह्रदय गति रुक जाने से 17 अगस्त (शुक्रवार) को आकस्मिक निधन हो गया। वे 75 वर्ष की थीं।

स्व. विद्या देवी एक धार्मिक, परोपकारी और सरल स्वभाव की महिला थीं। वे सदैव धर्म-कर्म में आस्था रखती थीं और जरूरतमंदों की सहायता में तत्पर रहती थीं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सिसोठ में किया गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर प्रभु चरणों में विलीन हो गईं।
इस दुःखद घड़ी में परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे समाजसेवी मुकेश चौहान ने शोक सभा में बैठे बाबा जाखदेव मंदिर कमेटी प्रधान रविंद्र पाल ,सूबेदार सतबीर सहाब,दयानंद नंबरदार,मुन्शी राम, जगदीश यादव से कहा कि जन्म और मृत्यु ईश्वर के अधीन हैं। यह सांसारिक चोला एक दिन सभी को त्यागना है, पर मनुष्य के सद्कर्म और व्यवहार ही पीछे याद रह जाते हैं। इसलिए हमें जीवन में धर्म के मार्ग पर चलकर पुण्य कर्म करने चाहिए।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top