महेंद्रगढ़, 18 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
स्वास्थ्य विभाग में जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश को अव्यावहारिक और असंवैधानिक बताते हुए सोमवार को विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की तालमेल कमेटी के सदस्यों ने महेंद्रगढ़ जिले के गांव सीहोर में आयोजित जनसभा में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में तालमेल कमेटी ने मंत्री से आग्रह किया कि इस गैरकानूनी आदेश को सरकार तक पहुंचाकर वापिस लिया जाए तथा आगामी विधानसभा सत्र में भी इसकी आवाज बुलंद की जाए। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उचित समाधान निकाला जाएगा और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
तालमेल कमेटी के जिला प्रधान धर्मबीर यादव, पूर्व राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान तथा जिला सचिव सुमित्रा देवी ने बताया कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहले से ही बायोमैट्रिक आधारित उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं, ऐसे में जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करवाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने इस आदेश को असंवैधानिक, निजता के अधिकार का हनन तथा उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन बताया।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाने के बावजूद यह आदेश केवल स्वास्थ्य विभाग में ही लागू करना चिकित्सकों व कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी 8 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था, बावजूद इसके कुछ अधिकारी अनाप-शनाप पत्र जारी कर सरकार व स्वास्थ्य विभाग के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
तालमेल कमेटी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने आदेश वापिस नहीं लिए तो 28 अगस्त को राज्य के सभी सिविल सर्जन कार्यालयों और जिला नागरिक अस्पतालों के बाहर 24 घंटे की भूख हड़ताल की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने के समय जिला उप प्रधान विजय कुमार, रणसिंह मालडा, पुष्पा, दिनेश शर्मा, वेदपाल, अनूप सिंह, प्रदीप कुमार, राजबीर, महेश कुमार, विजय सिंह, लक्ष्मण, रामपाल, विष्णु, अजीत कुमार, अनुराज, राकेश, भूपसिंह, विलय जोरासी, अजय कुमार, बिजेंद्र, भूपेंद्र, आलोक आदि मौजूद रहे।
#newsharyana
