महेंद्रगढ़ के जवान आशीष कुमार को दी गई अंतिम विदाई, शहर गूंजा “भारत माता की जय” और “शहीद आशीष अमर रहे” के नारों से

महेंद्रगढ़, 21 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

महेंद्रगढ़ की सरस्वती कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय भारतीय सेना के जवान आशीष कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गुरुवार देर शाम किया गया। गुजरात में 165 आर्टी रेजिमेंट में तैनात आशीष की बीते बुधवार को मालखाने में हथियारों की सफाई करते समय गोली लगने से मौत हो गई थी।

शहीद आशीष के पार्थिव शरीर के महेंद्रगढ़ पहुंचने पर हजारों लोगों ने भारत माता की जय और शहीद आशीष अमर रहे के नारे लगाते हुए उन्हें नम आंखों से विदाई दी। अंतिम यात्रा देवी लाल पार्क से शुरू होकर, अंबेडकर चौक, ब्रह्मदेव चौक, शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए, मोदाश्रम पहुंची, जहां जहां आशीष का अंतिम संस्कार किया जहा सेना की टुकड़ी ने मातमी धुन बजाई और सलामी देकर शहीद को विदाई दी। 9 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री हिसार कैंट की टुकड़ी के सूबेदार राजकुमार और 16 जवानों ने भी सलामी दी। वही शहीद के चचेरे भाई मनोज कुमार ने भी।

शहीद आशीष की शादी दो वर्ष पूर्व गांव नांगल हरनाथ में हुई थी, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। आशीष शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटा भाई है।

इस दौरान शहीद के चाचा ओमप्रकाश, जो शहर की आदर्श रामलीला व अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं, को तिरंगा सौंपा गया। बड़ी संख्या में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

शहीद आशीष को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हजारों लोगों ने जहा पहुंच अंतिम विदाई दी वही पूरा क्षेत्र को भी आशीष शर्मा अमर रहे के जयकारों से गूंज उठा।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top