महेंद्रगढ़, 23 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
शहर के रेलवे रोड स्थित मास्टर कॉलोनी के किशोरी कुंज में 28 अगस्त से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत प्रातः 9 बजे विशाल कलश यात्रा से होगी, जो श्री शिव मंदिर मास्टर कॉलोनी से निकलकर कथा स्थल किशोरी कुंज तक पहुंचेगी।
समस्त राठी (खटोड़) परिवार कनीना–महेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित यह सात दिवसीय कथा 28 अगस्त से 3 सितंबर तक प्रतिदिन सायं 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी। 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे हवन पूजन और व्यास पूजा के साथ इसका समापन किया जाएगा।
धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी और रतन राठी ने बताया कि वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री योगेश जी महाराज व्यासगद्दी पर विराजमान होकर अपनी अमृतवाणी से भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे। इस दौरान मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में कॉलोनी के बच्चों द्वारा कथा प्रसंगों पर आधारित झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।
राजेन्द्र राठी और पार्षद सरिता राठी ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
#newsharyana
