डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने की प्रेस कांफ्रेंस

विकास परियोजनाओं को गति व जनकल्याणकारी योजनाओं की समयबद्ध डिलीवरी प्राथमिकता : कैप्टन मनोज कुमार

नारनौल, 26 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि डीसी के तौर पर उनकी प्राथमिकता विकास परियोजनाओं को गति देने के साथ-साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक लाभपात्र को निश्चित अवधि में लाभ देना रहेगा। श्री कुमार आज लघु सचिवालय में आयोजित पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
वर्ष 2012 बैच के आईएएस कैप्टन मनोज कुमार ने स्पष्ट किया कि योजनाओं तथा सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी पर उनका विशेष फोकस रहेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार लगाए जा रहे समाधान शिविरों में आने वाली हर शिकायत की गहराई के साथ समीक्षा की जाएगी। आमजन को त्वरित समाधान मिलेगा।
स्वच्छता पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारियों की बैठक लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान पहले शहरों तथा बाद में ग्राम स्तर तक ले जाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सुधार करना, प्रशासनिक कार्य को सुव्यवस्थित करना, सरकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना और जनता की शिकायतों का तुरंत समाधान करना लक्ष्य है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top