मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर सभागार में सोमवार देर शाम किया गया राम गुरुकुल गमन का मंचन
एडीजीपी ओपी सिंह की परिकल्पना,अनिल कौशिक के निर्देशन ने रचा इतिहास
महेंद्रगढ़,26 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
नशे के विरुद्ध हरियाणा पुलिस की अद्भुत प्रस्तुति लाइट एंड साउंड शो के समापत होते ही हजारों युवाओं ने खड़े होकर प्रस्तुति का अभिवादन किया। हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर के सभागार राम गुरुकुल गमन का मंचन किया गया। हरियाणा पुलिस के नारकोटिक विभाग व हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस के प्रांत सचिव महेश जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में याहा के निर्देशक अनिल कौशिक विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस मौके पर महेश जोशी ने सैकड़ों की उपस्थिति में देश के अलग अलग 17 राज्यों से आए युवाओं को शपथ दिलवाई कि वो ना ही नशा करेंगे और ना ही किसी को नशा करने देंगे।
अनिल कौशिक के निर्देशन में प्रस्तुत इस अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल गमन को दर्शकों की पूरी प्रशंसा मिली। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की परिकल्पना पर आधारित था। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य के नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हरियाणा रेड क्रॉस व मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर हरियाणा कला परिषद् का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में साइबर क्राइम से पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। सभागार में इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत की प्राचीन संस्कृति से श्री राम द्वारा ऋषि मुनियों के तप को सुरक्षित करने और आधुनिक भारत में नशे व साइबर के विरुद्ध युवाओं को संदेश दिया गया। राम गुरुकुल गमन के निर्देशक अनिल कौशिक द्वारा इस बेहद अनोखे ढंग से प्रस्तुत लाइट एंड शो के माध्यम से नए भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम त्रेता युग के भगवान राम के चरित्र को लाइट एंड साउंड सिस्टम से जोड़कर आज के परिवेश में नशे के विरुद्ध एवम साइबर सुरक्षा के संबंधित संदेश दिया गया। हरियाणा पुलिस के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की बेहतरीन परिकल्पना राम गुरुकुल गमन का मंचन राष्ट्र स्तर पर भी किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव महेश जोशी ने नाटक के निर्देशक अनिल कौशिक व संरक्षक घीसा राम सैनी को विशेष रूप से सम्मानित किया । नाटक के समापन पर कुरुक्षेत्र के सभागार में उपस्थित 17 अलग अलग राज्यों के सैकड़ों युवाओं ने अदभुत शैली का अपने अपने स्थानों से खड़े होकर अभिवादन किया।
दुबई में भी रामलीला परिषद् के कलाकार करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन
महेंद्रगढ़ की प्राचीनतम रामलीला परिषद् के 16 कलाकार आने वाले समय में दुबई में आयोजित भारत महोत्सव में हिंदुस्तान का परचम लहराएंगे। इसके साथ साथ ये कलाकार गुवाहाटी यूनिवर्सिटी नशे के विरुद्ध राम गुरुकुल गमन के माध्यम से अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
इस नाटक के मंचन में रमेश सपरा,बैंक अधिकारी गिरीश कानोड़िया, अशोक जांगड़ा,विकास तिवाड़ी,सोहन टैनी,अभिषेक डागर बॉन्ड का विशेष सहयोग रहा। अदभुत नाट्य प्रस्तुति में रामलीला परिषद् के साथ साथ अनेक राज्यों के कलाकारों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। नाटक के समापन पर प्रांत सचिव महेश जोशी ने रेड क्रॉस की कैप व स्कार्फ लगाकर कलाकारों को सम्मानित किया। हरियाणा पुलिस के नारकोटिक विभाग के डीएसपी गजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह की परिकल्पना को अनिल कौशिक द्वारा निर्देशित नाटक का मंचन दिसंबर माह में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष होने के साथ साथ 14 जनवरी को राष्ट्रीय युवा उत्सव नासिक ,अशोका यूनिवर्सिटी सोनीपत,सेंट्रल युनिवर्सिटी महेंद्रगढ़,राजकीय महिला महाविद्यालय सभागार पंचकुला के साथ साथ एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा गुरुग्राम,इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी नीरपुर,राज्य युवा उत्सव पंचकूला, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सभागार व विश्व के सबसे लंबे थिएटर राजस्थान के अलवर में भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एडीजीपी ओपी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए अनेक प्रभावी योजनाएं बना कर किर्यांवित किया जा रहा है।

राम गुरुकुल गमन में बहुचर्चित कलाकार प्रमोद तिवाड़ी,संगीता,चंद्रमोहन,अतुल लामडीवाल,पुनीत भारद्वाज,लक्की यादव,प्रथम भारद्वाज,राधा ठाकुर,जितेंद्र प्रजापत,बिट्टू सैनी,नैतिक तनेजा,भवनेश प्रजापत,पूर्वी,अंजलि,निकिता,नीरू, आयशाना,रोहित सैनी,सागर सैनी, श्रेया गुप्ता,योगेश ने अपने अपने चरित्र के साथ पूरा न्याय किया।
#newsharyana
