डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने ली सामाजिक संगठनों की बैठक
गली मौहल्ले, चौक चौराहों, सरकारी भवन तथा पार्क में चलेगा गहन स्वच्छता अभियान
नारनौल, 26 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा सरकार के निर्देश पर स्वच्छ शहर अभियान चलाया जाएगा। यह स्वच्छ संकल्प अभियान हरियाणा दिवस तक लगातार जारी रहेगा। इसी अभियान को लेकर आज उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में अधिकारियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करके कार्य योजना तैयार की।
डीसी ने कहा कि जन भागीदारी व सह भागीदारी के साथ हम सब को मिलकर 11 सप्ताह तक यह अभियान चलाना है।
उन्होंने कहा कि इसमें सभी सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन आम नागरिक तथा सरकारी अमला मिलकर काम करेगा।
इस अभियान के दौरान गली मौहल्ले, चौक चौराहों, सरकारी भवन तथा पार्क आदि पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने इस बैठक के दौरान सभी सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे प्रोएक्टिव अप्रोच के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि लगातार नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे कहीं भी खुले में कूड़ा ना फैंके, निर्धारित स्थान पर ही डालें। हम गंदगी फैलाएंगे नहीं तो उठाने की नौबत ही नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि यह जन अभियान है। वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना केवल सरकार का नहीं, बल्कि समाज को साथ मिलकर चलना होगा।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान अच्छा काम करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, एसडीएम महेंद्रगढ़ कनिका गोयल, डीएमसी रणवीर सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह, नगराधीश डॉ मंगलसेन के अलावा अन्य अधिकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
#newsharyana
