डायरिया रोको अभियान जारी, पेयजल बर्बाद करने वाले व अवैध कनेक्शन धारकों पर होगी विभागीय कार्यवाही: मुकेश कुमार शर्मा
नारनौल, 26 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जन जागरूकता अभियान के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीमें जिला महेन्द्रगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतों और शहरों में जल की बर्बादी रोकने तथा बरसात के मौसम में डायरिया रोको अभियान को तेजी से चलाते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक कर रही हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा जिले में जन जागरूकता अभियान के तहत गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को पेयजल की बर्बादी रोकने तथा इसके उचित प्रबंधन के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। वहीं अवैध कनेक्शनधारियों को चिन्हित करके उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं ताकि पेयजल का समान वितरण हो सके।
मंगलवार को नारनौल खंड की ग्राम पंचायत डोहर कलां में, सरपंच श्याम सुंदर, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति, विभाग के उपमंडल अभियंता मुकेश कुमार शर्मा एवं बीआरसी इंद्रजीत की अगुवाई में मैन पाइपलाइन पर लगे 17 अवैध कनेक्शन काटे गए। उपमंडल अभियंता ने बताया कि डोहर कला से लंबे समय से मैन पाइपलाइन में अवैध कनेक्शनों की शिकायत मिल रही थी। इस विषय को शिकायत निवारण समिति के समक्ष भी उठाया गया था जिस पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन काट दिए।
विभाग की टीमें पूरी तरह सक्रिय: मंगतुराम सरसवा
जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि विभाग की टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं। शहरों में सीवर व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के साथ-साथ बारिश के मौसम में पाइपलाइन लीकेज से दूषित जल की सप्लाई रोकने के लिए शहरभर में टीमों का गठन किया गया है। लीकेज की शिकायत मिलते ही तुरंत सुधार करने के निर्देश परिमंडल कार्यालय से प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जन जागरूकता अभियान के तहत खंड संसाधन संयोजकों की टीमें और माई युवा भारत के स्वयंसेवी ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को पेयजल की गुणवत्ता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। स्कूलों व आंगनवाड़ियों में बच्चों को पेयजल संरक्षण एवं उसकी गुणवत्ता बनाए रखने के तरीके सिखाए जा रहे हैं ताकि दूषित जल से होने वाली डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव हो सके।
इसके अलावा, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को भी पेयजल की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को क्लोरीन जांच का प्रशिक्षण देकर गांवों में क्लोरीनेशन जांच शुरू करवाई जा रही है ताकि ग्रामीणों को जीवाणुमुक्त पेयजल उपलब्ध हो सके।
अवैध कनेक्शन काटने का सिलसिला जारी
उपमंडल अभियंता मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में जो उपभोक्ता एक से अधिक कनेक्शन लेकर पानी की बर्बादी कर रहे हैं उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। साथ ही मैन पाइपलाइन से जुड़े अवैध कनेक्शन, गंदी नालियों में पड़े कनेक्शन और पेयजल से खेती की सिंचाई करने वाले कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन से न केवल मैन पाइपलाइन टूटने का खतरा बढ़ता है, बल्कि पेयजल की अत्यधिक बर्बादी भी होती है। पेयजल की बर्बादी अपराध है क्योंकि इससे समान वितरण बाधित होता है और कई उपभोक्ताओं तक पानी नहीं पहुंच पाता। उन्होंने अपील की कि सभी उपभोक्ता पेयजल का सदुपयोग करें, लेकिन इसे बर्बाद न करें।
आज की कार्रवाई में ग्राम पंचायत डोहर कलां में कुल 17 कनेक्शन काटे गए। इस दौरान सरपंच श्याम सुंदर, बीआरसी इंद्रजीत, जेई सुपरवाइजर प्रदीप यादव, फीटर नरेश कुमार, हेल्पर शिव कुमार, रोहताश कुमार, पंप चालक सचिन व संजय कुमार उपस्थित रहे।
बरसाती मौसम में रखें विशेष सावधानी
जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने कहा कि विभागीय निर्देशों के मुताबिक जन जागरूकता अभियान के तहत पेयजल की बर्बादी रोकना, डायरिया रोको अभियान के तहत पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखना तथा अंगदान जीवन संजीवनी अभियान के तहत अंगदान को बढ़ावा देना प्रमुख उद्देश्य हैं।
उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में पेयजल की गुणवत्ता के प्रति घर पर भी सावधानी बरतनी आवश्यक है। विभागीय स्रोत से सप्लाई होने वाला पानी क्लोरीनेशन कर जीवाणुमुक्त किया जाता है लेकिन बारिश के मौसम में सड़कों और गलियों में जलभराव तथा पाइपलाइन में लीकेज से दूषित पानी पाइपलाइन में प्रवेश कर सकता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने सलाह दी कि बरसात के दिनों में केवल उबला या फिल्टर किया हुआ पानी ही पीना चाहिए। यदि यह संभव न हो तो पानी में क्लोरीन टैबलेट डालकर शुद्ध करें। पीने के पानी को हमेशा ढककर रखें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय उपयोग के बाद और भोजन से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं। सब्जियों व फलों को साफ पानी से धोकर उपयोग करें तथा बासी भोजन से परहेज करें। दूध व दुग्ध उत्पादों को उबालकर ही पिएं।
उन्होंने कहा कि मक्खियों को भोजन से दूर रखें और घर-रसोई के आसपास सफाई बनाए रखें। जलभराव रोकें ताकि मच्छर एवं अन्य कीट न पनपें। यदि किसी व्यक्ति को डायरिया की शिकायत हो तो तुरंत ओआरएस घोल पिलाएं और पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी व तरल पदार्थ दें। बच्चों में डायरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
शिकायतों का समाधान हुआ: सरपंच श्याम सुंदर
ग्राम पंचायत डोहर कलां के सरपंच एवं ग्राम जल एवं सीवरेज समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया कि गांव में अनेक लोगों ने मैन पाइपलाइन में अवैध कनेक्शन कर रखे थे जिसके कारण गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा था। इस विषय की शिकायत ग्रिवेंसिज कमेटी में भी की गई थी। विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और 17 अवैध कनेक्शन काटे। उन्होंने कहा कि इससे न केवल अवैध कनेक्शनों पर रोक लगेगी बल्कि गांव को पेयजल संकट से भी राहत मिलेगी। सरपंच ने अपील की कि विभाग के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक को पेयजल के प्रति जागरूक होना चाहिए तभी हर घर नल से स्वच्छ पेयजल का सपना साकार हो सकेगा।
#newsharyana
