स्थानीय लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने सुनी 65 जन समस्याएं
महेंद्रगढ़, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समय पर समाधान, समर्पित अधिकारी और आमजन की भागीदारी के साथ गुड गवर्नेंस का सशक्त उदाहरण बन रहे हैं। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की पहल पर जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की शिकायतों का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
वीरवार को डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने जिला प्रशासन के विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में आयोजित समाधान शिविर में 65 शिकायतों के निपटान करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही।

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है ताकि समस्याओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुलझाया जा सके। इन शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चल रही इस सार्थक पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग और सराहना मिल रही है।
शिकायतों के समाधान के लिए मुख्यालय पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित डीसी ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होता है उनका ऑन द स्पॉट ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है व जो समस्याएं पॉलिसी निर्माण से संबंधित हैं उन्हें मुख्यालय में भेजा जाता है ताकि उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर एसडीएम कनिका गोयल, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, तहसीलदार अजय कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र सिंह, बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह, नगरपालिका सचिव गौरव सांगवान, खंड शिक्षा अधिकारी अलका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
#newsharyana
