पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शुरू

संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को एक सफल उद्यमी बनने के लिए सभी प्रकार कि जानकारी प्रदान की जाती है: वरिष्ठ प्रबंधक अनिल यादव

नारनौल, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज पंजाब नेशनल बैंक नसीबपुर के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महेन्द्रगढ़ जिले की महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का 35 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत आने वाले ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कौशल विकास के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को एक सफल उद्यमी बनने के लिए सभी प्रकार कि जानकारी प्रदान की जाती है ताकि भविष्य में वे अपना स्वरोजगार स्थापित करके अच्छी आमदनी कर सके।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संस्थान द्वारा कौशल विकास के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें कोई भी बेरोजगार युवक व युवती जिसकी उम्र 18 से 45 साल के मध्य है किसी भी कार्य दिवस पर संस्थान में आकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए भरसक प्रयास किए जाते हैं ताकि वो अपनी जीविकापार्जन के साथ-साथ समाज में एक उदाहरण के तौर पर अपने आप को स्थापित कर सके।
इस मौके पर सिद्धार्थ, अतिथि संकाय सपना कुमारी मौजूद थी।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top