जोगिंदर सिंह हुड्डा ने पौधारोपण कर, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नारनौल, 28 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

बिजली कर्मचारियों ने अमृता देवी के बलिदान को याद करते हुए पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर बिजली कर्मचारियों ने महेंद्रगढ़ जिले के सभी बिजली शिकायत केंद्रों सब स्टेशनों और कार्यालय में सैकड़ो पौधे लगाए गए ।

इस अवसर पर श्री जोगिंदर सिंह हुड्डा अधीक्षक अभियंता डी.एच. बी.वी.एन नारनौल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है प्रकृति हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए उन्होंने जनता से भी अपील की कि पर्यावरण संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी समझें और अधिक से अधिक पौधे लगाएँ।

भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष आशीष गोरा ने बताया कि अमृता देवी बिश्नोई का बलिदान दिवस हर साल वन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन को खेजड़ली के पेड़ों को बचाने के लिए अमृता देवी और 362 अन्य लोगों के बलिदान की याद में मनाया जाता है, जो खेजड़ली नरसंहार में शहीद हुए थे। 28 अगस्त 1730 में अमृता देवी और खेजड़ली गाँव के अन्य लोगों ने जोधपुर के राजा के सैनिकों को खेजड़ी के पेड़ काटने से रोकने के लिए जान दे दी थी उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें उनके त्याग से प्रेरणा लेकर प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए ।

सर्किल सुपरीटेंडेंट नारनौल श्री रईस यादव ने कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी ताकि ये बड़े होकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें ।

श्री देवेंद्र यादव सी.ए ने कहा कि पेड़ हमें जीवनदाई ऑक्सीजन देते हैं स्वच्छ हवा, शुद्ध जल,हरी भरी धरती यही जीवन का आधार है।

सलाहकार चिंतामणि गुप्ता ने भी पौधरोपण के अवसर पर कहा कि पेड़ ही ऐसी पूंजी है, जो भविष्य में हमारे समाज व हमारे देश को प्राकृतिक आपदाओ से बचा सकती है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री आशीष शर्मा अकाउंटेंट, प्रधान रामौतार यादव, श्री विजेंद्र यादव ,श्री महिपाल यादव,आशीष यादव डीईओ, प्रवीण इत्यादि मौजूद रहे ।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top