महेंद्रगढ़, 30 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
नि:क्षय दिवस के अवसर गांव उच्चत में टीबी (क्षय रोग) जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सीएचओ अरुण चौधरी, एमपीएचडब्ल्यू धर्मेंद्र यादव एवं आशा कार्यकर्ता की संयुक्त सहभागिता से आयोजित किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को टीबी रोग के लक्षण, जांच एवं उपचार के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान जहां ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच की गई वही संदिग्ध मरीजों के बलगम आदि के नमूने भी लिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि टीबी एक पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, यदि समय पर इस का उपचार शुरू किया जाए। इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर विभाग द्वारा लगाते रहना चाहिए ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रह सके।
#newsharyana
