शेष सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग, विद्यार्थी दस्तावेज़ सहित उपस्थित हों
विद्यार्थियों को हार्ड कॉपी समय पर जमा करने के निर्देश
महेंद्रगढ़,30 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ की जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य प्रो.डॉ. पूर्ण प्रभा ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल एक बार फिर से खोल दिया गया है। महाविद्यालय में शेष सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया 01 सितम्बर 2025 को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी।
प्राचार्य प्रो, डॉ. पूर्ण प्रभा ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वे आवेदन पत्र की प्रति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो सहित सभी मूल दस्तावेज साथ लाएँ।
महाविद्यालय के ऑनलाइन एडमिशन नोडल प्रभारी, प्रो. विजय यादव ने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एम.ए. अंग्रेजी में 10 और एम.एससी. रसायन विज्ञान में 4 सीटें अभी भी रिक्त हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा कर चुके हैं, उन्हें अपने प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी समय पर संबंधित समिति को जमा कराना अनिवार्य है। यदि कोई विद्यार्थी फीस जमा करने के बावजूद हार्ड कॉपी जमा नहीं करता, तो उसका डेटा विश्वविद्यालय को नहीं भेजा जाएगा और जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यार्थी की स्वयं की होगी।
इसके अतिरिक्त, यूजी द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन्होंने अब तक फीस जमा नहीं करवाई है, वे 12 सितंबर 2025 तक फीस जमा करवा सकते हैं। तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों को प्रवेश फॉर्म संबंधित समिति को जमा कराकर नियमित कक्षाओं में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
#newsharyana
