नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ की सरोज देवी सेवानिवृत्त, सम्मान समारोह में उमड़ा साथियों का स्नेह

महेंद्रगढ़, 30 अगस्त(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में कार्यरत एएनएम सरोज देवी की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को भावनात्मक और गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जय प्रकाश ने की वही संचालन फार्मेसी ऑफिसर अजय कक्ड़ व स्वास्थ्य कर्मी रणसिंह द्वारा किया गया।

डॉ. जय प्रकाश ने कहा कि सरोज देवी ने 30 दिसम्बर 1995 को पीपीसी महेंद्रगढ़ में नौकरी की शुरुआत की थी और पूरे 30 साल के सेवाकाल में निष्ठा, सौम्यता और मिलनसार स्वभाव के साथ अपनी सेवाएं आज पुरी की। जिन्होंने हमेशा सहयोगी और समर्पित कर्मचारी के रूप में जानी जाती रही हैं।

समारोह में डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. मोनू , डॉ. स्वाति, डॉ निशा आदि ने उन्हें पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं नागरिक अस्पताल के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने इस शुभ अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारियों, आयुष विभाग के डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, फार्मेसी ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन और एचकेआरएन कर्मचारियों ने उपहार भेंटकर उनका आभार व सम्मान व्यक्त किया।
इस अवसर पर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने भी उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम भावनाओं और स्नेह से सराबोर रहा और उपस्थित सभी साथियों ने सरोज देवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top