आरपीएस में ‘तंबाकू मुक्त पीढ़ी की ओर ‘एक राष्ट्रीय मुहिम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आरपीएस के बच्चों ने निकाली तम्बाकू मुक्त जागरूकता रैली , जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

तंबाकू के हानिकारक प्रभावों की जानकारी देने वाले पोस्टर शैक्षणिक संस्थान व प्रमुख स्थानों पर पर हो प्रदर्शित: सुपरिटेंडेंट सुदेश भारद्वाज

महेंद्रगढ़, 30अगस्त (शैलेन्द्र सिंह)।

आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ में ‘तंबाकू मुक्त पीढ़ी की ओर ‘एक राष्ट्रीय मुहिम के तहत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों की भागीदारी जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, कविता पाठ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्ययातिथि उच्चतर शिक्षा विभाग अधिकारी एवं राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की प्राचार्या प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा, विशिष्ट अतिथि सुदेश भारद्वाज व विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने अध्यक्षता की। विद्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। यह रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर गांव खातोद, खायरा, महेंद्रगढ़ शहर से कुरहावटा होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई।

कार्यक्रम में डिवीजन कमांडर टेकचंद यादव मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली व दीपक शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा ने बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और समुदाय में तम्बाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों को स्वस्थ समाज के निर्माण में बदलाव का अहम हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट सुदेश भारद्वाज ने बच्चों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में बताते हुए इससे दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी देने वाले पोस्टर शैक्षणिक संस्थान व प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाने चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि इस मौके पर पोस्टर मेकिंग , कविता पाठ, स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ऑल ओवर चैंपियन आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम, यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल द्वितीय ,आरपीएस स्कूल सुराना तृतीय स्थान पर रहा इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में प्राचार्य बीपी दहिया, प्रवक्ता दिनेश शर्मा, प्रवक्ता कविता शर्मा, डॉक्टर पूजा, सीएस वर्मा, प्रवक्ता रेखा, अनीता यादव, उर्मिला, प्रोफेसर सोमबीर सिवाच ने सफलतापूर्वक निभाई । इस सफल आयोजन के लिए विजय कुमार प्रवक्ता, नरेश कुमार हेड मास्टर, अनूप सिंह, शंकर शर्मा, विक्रम सिंह, महेश शर्मा, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

#newsharyana

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top