महेंद्रगढ़ , 31अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव ऊंची भांडोर में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक भव्य पशु मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी गांव के सरपंच पति बीरेन्द्र सिंह और नम्बरदार रणधीर प्रजापत ने दी। उन्होंने बताया कि मेला महेंद्रगढ़–अटेली मार्ग पर स्थित गांव की बणी में आयोजित होगा और अब यह मेला प्रतिवर्ष दो बार लगाया जाएगा।
मेले में आने वाले पशुपालकों के लिए गांव द्वारा मुफ्त बिजली, पानी और चारे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही गाड़ी से पशु उतारने और चढ़ाने की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी।
पशुओं की छपाई प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू होगी। छपाई शुल्क के तौर पर खरीददार से 1 हजार रुपये और विक्रेता से 100 रुपये लिए जाएंगे। पशुओं की संख्या के अनुसार छपाई की तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मेला पशुपालकों के लिए बड़ा अवसर साबित होगा और क्षेत्र की पारंपरिक पशु व्यापार संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
#newsharyana
