“खेलयुक्त – नशामुक्त हरियाणा” का दिया संदेश
खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका : प्राचार्या प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा
स्वच्छता, खेल और शिक्षा— यही राष्ट्र निर्माण की असली नींव : प्राचार्या प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा
महेंद्रगढ़, 31 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा के नेतृत्व में “खेलयुक्त – नशामुक्त हरियाणा” थीम पर आधारित साइकिल रैली निकाली गई।
विशेष बात यह रही कि प्राचार्या प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा स्वयं साइकिल पर सवार हुईं और विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ रैली में शामिल हुईं। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है। यह हमें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखते हुए स्वस्थ और अनुशासित जीवन की ओर ले जाता है।

“खेलयुक्त – नशामुक्त हरियाणा” थीम पर आधारित यह साइकिल रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री। रैली में सैकड़ों विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य शामिल हुए। शहरवासियों ने महाविद्यालय परिवार की इस पहल को सराहते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।
रैली के दौरान नशा मुक्ति अभियान और स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित स्लोगन एवं पोस्टर भी लगाए गए। विद्यार्थियों ने बैनर और तख्तियों के माध्यम से समाज को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
समारोह में उप-प्राचार्य प्रो. विजय यादव, खेल प्रभारी प्रो. (डॉ.) शमशेर सिंह, डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. अशोक कुमार, एंटी-ड्रग सेल प्रभारी प्रो. जितेंद्र कुमार वशिष्ठ, यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. पविता यादव, रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह, प्रो. हीरा सिंह सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।
रैली के मार्ग में दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। कई सामाजिक संगठनों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को गलत राह से बचाकर सकारात्मक दिशा में ले जाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय ने यह संकल्प लिया कि खेल और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में भी विद्यार्थी हमेशा आगे रहेंगे।
#newsharyana
