श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर किया इन्द्र का मान मर्दन
महेंद्रगढ़ 2 सितंबर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
शहर के रेलवे रोड़ पर स्थित मास्टर कॉलोनी के किशोरी कुंज में राठी परिवार की ओर से चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव के दौरान वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री योगेश जी महाराज के द्वारा गत दिवस 1 सितंबर सोमवार को पांचवें दिन की श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं (पूतना वध,माखन चोरी,मटकी फोड़,ऊखल बंधन,कालिया नाग मर्दन )एवं गोवर्धन पूजा का वर्णन किया गया।
इस दौरान प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के निर्देशन में कृष्ण की बाल लीलाओं एवं गोवर्धन महाराज की मनमोहक झांकियां भी पेश की गई तथा राठी परिवार की ओर से झूम झूमकर श्री गोवर्धन पूजा की बधाइयां बांटी गई।

कथा के मुख्य यजमान सुरेश राठी /ममता राठी व अभिषेक राठी/ पूजा राठी सपरिवार थे जबकि पूजन का कार्य आचार्य श्री त्रिलोक शास्त्री जी के द्वारा विधिवत करवाया गया उन्होंने बताया कि बुधवार दिनांक 3 सितंबर को छठे दिन की कथा में कृष्ण सुदामा की मित्रता का वर्णन किया जाएगा तथा 4 सितंबर वीरवार को प्रातः 9:15 बजे हवन पूजन और गुरु पूजा से कथा का समापन समारोह मनायाजाएगा।
श्री गोवर्धन पूजा के बारे में बोलते हुए गुरु जी ने कहा कि देवराज इंद्र का मान मर्दन करने व बृजवासियों को मूसलाधार वर्षा से बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को सात दिनों तक अपनी सबसे छोटी उंगली पर उठाकर रखा और गोप गोपियां उसकी छाया में सुखपूर्वक रहे । सातवें दिन भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को नीचे रखा और प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा में अन्नकूट का प्रसाद बनाने की आज्ञा दी। तभी से गोवर्धन के त्योहार पर अन्नकूट का प्रसाद बनाया जाने लगा।

इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी, पूर्व नपा प्रधान रीमा बंटी,उमा खुराना ,कौशल्या अग्रवाल, मनीष एमडी ,नरेश चेयरमैन , ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता, बनवारीलाल जयपुर,वेद धरसूंवाले के अतिरिक्त बैंगलोर से मनोज कुमार, पवन कुमार ,गुलाब, सुनीता ,राज दुलारी सहित हजारों भक्तगण उपस्थित रहे ।
#newsharyana
