महेन्द्रगढ़,2 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार आज कनीना के वार्ड नंबर 1, 7 और 8 में निरीक्षक शारदा और उनकी टीम ने जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया, नशे के खिलाफ अभियान चलाने व युवाओं को नशे से दूर रखने बारे प्रेरित किया और नशा न करने की शपथ दिलवाई। इस अभियान के तहत लोगों को नशे का प्रकार, शारीरिक नुकसान, गलत संगति, दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक विकास में नशा सबसे बड़ी बाधा बनता है। कम उम्र में ही बच्चे नशे के प्रति जागरूक होकर इससे दूर रहें, इसके लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। अभिभावक भी अपने बच्चों को नशे के खिलाफ जागरुक करें। सभी व्यक्ति इस अभियान से जुड़कर समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें। यदि शुरूआत से ही बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक नुकसान से अवगत कराया जाए, तो इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इस दौरान मौजूद लोगों को टीम ने जागरूक करते हुए कहा कि यदि आने वाली युवा पीढ़ी को नशामुक्ति अभियान से जोड़ा जाए, तो इसका सार्थक परिणाम भी आएगा।
#newsharyana
