भागवत कथा के दौरान रुक्मिणी – श्रीकृष्ण विवाह में उमड़ा जनसैलाब

ढ़ोल नगाड़े से पंडाल में पहुंचे रुक्मिणी – श्रीकृष्ण

महेंद्रगढ़, 3 सितंबर(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

शहर के रेलवे रोड़ पर स्थित मास्टर कॉलोनी के किशोरी कुंज में राठी परिवार की ओर से चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव के दौरान वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री योगेश जी महाराज के द्वारा गत दिवस 2 सितंबर मंगलवार को छठे दिन की श्रीमद्भागवत कथा में रुक्मिणी – श्री कृष्ण विवाह का प्रसंग सुनाया गया जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा और कथा का पांडाल खचाखच भर गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के निर्देशन में बनाई गई रुक्मिणी – हरण की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही । यह झांकी ढ़ोल नगाड़ों व पटाखों की आवाज करती हुई कथा की यजमान सरिता राठी ( पार्षद )धर्मपत्नी संजय राठी के मकान से चलकर पांडाल में पहुंची जिसमें भगवान श्रीकृष्ण धूमधाम से रुक्मणी का हरण करके लाए। रुक्मणी -श्री कृष्णा का विधिवत विवाह करवाया गया जिसमें वरमाला का कार्यक्रम भी हुआ । वृंदावन के संगीतकारों द्वारा मंगल गीत गाए गए तथा राठी परिवार की ओर से विवाह की बधाइयां बांटी गई।

इस अवसर पर राजेंद्र राठी ,प्रेम राठी ,रतन राठी, महेंद्र राठी ,सुरेश राठी,संजय राठी ,अनिल राठी सहित हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचे जिसमें कनीना ,फरीदाबाद ,जयपुर , बेंगलोर , जनेसर ,झांसी ,किशनगढ़, एटा यूपी आदि स्थानों से भी भक्त आए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top