महेंद्रगढ़, 4 सितंबर(शैलेन्द्र सिंह)।
शहर के रेलवे रोड़ पर स्थित मास्टर कॉलोनी के किशोरी कुंज में राठी परिवार की ओर से चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव के दौरान वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री योगेश जी महाराज के द्वारा गत दिवस 3 सितंबर बुधवार को सातवें दिन की श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाया।
आज प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के निर्देशन में पेश की गई रुक्मिणी,श्रीकृष्ण और सुदामा की झांकियों का भारी जनसमूह के द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान अनिल राठी एवं भावना राठी सपरिवार थे जबकि माधव राठी, सलोनी राठी और महिमा राठी भी उनके साथ रहे।
सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि सच्ची मित्रता निस्वार्थ ,भरोसे और सम्मान पर आधारित होती है, जिसमें आर्थिक या सामाजिक स्थिति का कोई महत्व नहीं होता। जब आप सच्चे मन से मित्रता करते हैं, तो वह जीवन के हर मोड़ पर आपका साथ देती है – चाहे वह कैसा भी समय क्यों नहीं ना हो ।
अवसर पर राजेंद्र राठी ,प्रेम राठी ,रतन राठी, महेंद्र राठी ,सुरेश राठी,संजय राठी ,अनिल राठी सहित भारी
जनसमूह पांडाल में पहुंचा जिसमें दिल्ली,कनीना ,फरीदाबाद ,जयपुर , बेंगलोर , जनेसर ,झांसी ,किशनगढ़, एटा यूपी आदि स्थानों से भी भक्त आए।
