महेंद्रगढ़, 4 सितंबर(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
मानसून सीजन 2025 के दौरान भारी बारिश और जलभराव से प्रभावित किसानों को राहत देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब महेंद्रगढ़ जिले के सभी गांवों के किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है, जहां किसान अपनी खरीफ फसलों के नुकसान का दावा दाखिल कर सकते हैं।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, किसान 15 सितंबर 2025 तक अपनी फसल क्षति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे।
वित आयुक्त, राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों तक इस सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी किसान दावा दाखिल करने से वंचित न रह जाए।
गौरतलब है कि पहले पोर्टल खुलने के बावजूद महेंद्रगढ़ जिले के किसानों के लिए ऑप्शन उपलब्ध नहीं था। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के लगातार प्रयासों और मुख्यमंत्री से पैरवी के बाद अब जिले के किसानों के लिए पोर्टल को पूरी तरह खोल दिया गया है।
विकास एवं निगरानी समिति सदस्य चौधरी रामनिवास खेड़ी ने बताया कि महेंद्रगढ़ प्रदेश का इकलौता जिला है जिसके सभी गांवों को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर शामिल किया गया है। सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने और दूरभाष पर बात कर मांग उठाई थी। इसके बाद जिला उपायुक्त द्वारा सभी उपमंडल अधिकारियों से रिपोर्ट मंगाई गई और राज्य सरकार ने पोर्टल खोलने संबंधी आदेश जारी कर दिए।
#newsharyana
