अच्छे दांत सिर्फ मुस्कान के लिए नहीं, बल्कि पूरे शरीर की सेहत व खुशहाल जीवन की है कुंजी : डॉ. दीक्षा

स्वस्थ दांत, स्वस्थ जीवन – ब्रशिंग, जीभ सफाई और सही खानपान से रखें मुख और शरीर दोनों स्वस्थ

महेंद्रगढ़, 4सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

पीएचसी धनौंदा की ओर से एएनएम, आशा वर्करों और एएनसी मरीजों के लिए मुख स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर डॉ. दीक्षा डेंटल सर्जन द्वारा आयोजित किया गया। इन शिविरों में डॉ दीक्षा ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के पहले स्थायी दांत (मोलर) को सुरक्षित रखने, दांत व मसूड़ों की बीमारियों की रोकथाम और इलाज, सही खानपान, ब्रशिंग की विधि, जीभ की सफाई और नियमित मुख स्वच्छता पर जानकारी दी गई।

गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के मुख स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया। जांच में अधिकांश मरीजों में दांतों और मसूड़ों की सफाई की कमी पाई गई। लोगों को सही ढंग से ब्रश करने और रोज जीभ साफ करने का प्रदर्शन कराया गया।

डॉ. दीक्षा ने बताया गया कि मुख रोग केवल दांतों तक सीमित नहीं रहते, ये शरीर की दूसरी बीमारियों को भी बढ़ा सकते हैं। गंदे दांत और मसूड़े शुगर (मधुमेह), दिल की बीमारी, पेट की तकलीफ, सांस की परेशानी और गर्भावस्था में समस्याएं पैदा कर सकते हैं। इसलिए मुख की सफाई करना पूरे शरीर की सेहत के लिए जरूरी है।

इन शिविरों का उद्देश्य गांव के लोगों में जागरूकता बढ़ाना, बच्चों और माताओं के दांतों की सुरक्षा करना और यह संदेश देना है कि अच्छे दांत सिर्फ मुस्कान के लिए नहीं, बल्कि पूरे शरीर की सेहत और खुशहाल जीवन की कुंजी हैं।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top