महेंद्रगढ़, 4सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव सिसोठ स्थित बाबा जाखदेव मंदिर में 3 सितंबर (बुधवार) रात्रि 9 बजे से प्रातः तक विशाल जागरण का आयोजन धूमधाम से किया गया। जागरण में भजन कलाकार देविंदर तूफानी एंड पार्टी के गायक तरुण बॉस, मुस्कान शर्मा, सोनाली जांगड़ा व मधुर शर्मा ने सुरीले भजनों के माध्यम से बाबा जाखदेव की महिमा का गुणगान किया।
मंदिर कमेटी के प्रधान रविंद्र पाल, सचिव सूबेदार सतबीर सिंह और कैशियर लालचंद ने बताया कि 4 सितंबर को सुबह 10 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया, जो देर शाम तक श्रद्धालुओं की सेवा में जारी रहा।
इस अवसर पर जिला पार्षद संतोष पी.टी.आई. विशिष्ट अतिथि तथा विधायक कंवर सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने बाबा जाखदेव के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया और भंडारे में खीर-पूरी व सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे व जागरण में गांव के समस्त गणमान्य लोग, श्रद्धालु एवं भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बाबा जाखदेव की जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
#newsharyana
