स्वच्छ महेंद्रगढ़ की ओर कदम, शहर की स्वच्छता में नागरिकों का सहयोग जरूरी: एसडीएम कनिका गोयल

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत उपमंडल प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अभियान

महेंद्रगढ़,5 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

महेंद्रगढ़ शहर में 11-सप्ताहीय “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत डीसी कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को एसडीएम कनिका गोयल (आईएएस) ने प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों सहित शहर के राव तुलाराम चौक से ब्रह्मदेव चौक तक व्यापक सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के तहत शहर के सभी वार्डों में सफाई कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें नालों की सफाई, कूड़े के ढेरों को हटाना, सड़कों की स्वीपिंग और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने जैसे कार्य प्रमुख हैं। नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ-साथ नोडल अधिकारियों, आरडब्ल्यूए, स्वयंसेवी संस्थाएँ, सामाजिक संगठन और स्थानीय नागरिक भी इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।
एसडीएम कनिका गोयल ने कहा कि विशेष सफाई अभियान का उद्देश्य न केवल शहर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। अभियान के दौरान वार्ड स्तर पर विशेष टीमों की नियुक्ति की गई है, जिसका कार्कूय उस सम्बंधित क्षेत्र में साफ़ सफाई सुनिश्चित करना है। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान रखने, प्लास्टिक उपयोग में कमी और घर-घर से कूड़ा उठाने पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि इस 11-सप्ताहीय अभियान के अंतर्गत हर सप्ताह शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए, जिसमें लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने, कचरे को अलग-अलग करने और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।
एसडीएम ने कहा कि इस प्रकार के अभियान तभी सफल होंगे जब आमजन इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें, कूड़ा इधर-उधर न फैलाएँ और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का सही इस्तेमाल करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वच्छता अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसे हर नागरिक की जिम्मेदारी से सफल बनाया जा सकता है।
जब प्रशासन और जनता साथ मिलकर कार्य करें, तो किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
इस दौरान तहसीलदार अजय कुमार, नगर पालिका सचिव गौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top