रेल यात्रियों के लिए अहम सूचना
परमजीत सिंह,स्टेट हैड हरियाणा की कलम से
जम्मू-कश्मीर और पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके कारण उत्तर रेलवे ने हरियाणा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द व आंशिक रद्द करने का निर्णय लिया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि जम्मू के कठुआ और पंजाब के माधोपुर स्टेशनों के बीच स्थित पुल संख्या-17 पर तकनीकी समस्या आने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। तकनीकी खामी दूर होने के बाद ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
गाड़ी संख्या 19028 – जम्मूतवी से बांद्रा टर्मिनस (6 और 13 अक्तूबर 2025 को)
गाड़ी संख्या 19107 – भावनगर टर्मिनस से शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन (5 और 12 अक्तूबर 2025 को)
गाड़ी संख्या 19108 – शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन से भावनगर टर्मिनस (6 और 13 अक्तूबर 2025 को)
गाड़ी संख्या 19415 – साबरमती से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा (5 और 12 अक्तूबर 2025 को)
गाड़ी संख्या 19416 – श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से साबरमती (7 और 14 अक्तूबर 2025 को)
आंशिक रद्द ट्रेनें (15 अक्तूबर 2025 तक)
14803 – भगत की कोठी से जम्मूतवी → केवल फिरोजपुर कैंट तक संचालित
14804 – जम्मूतवी से भगत की कोठी → जम्मूतवी की जगह फिरोजपुर कैंट से चलेगी
19223 – साबरमती से जम्मूतवी → केवल फिरोजपुर कैंट तक संचालित
19224 – जम्मूतवी से साबरमती → जम्मूतवी की जगह फिरोजपुर कैंट से चलेगी
पुनः शुरू की गई ट्रेन सेवा
12413 (अजमेर – जम्मूतवी) – यह रेलसेवा 6 सितंबर 2025 से पुनः चालू कर दी जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।
#newsharyana
