महेंद्रगढ़, 5सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी, जो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेश कमेटी से सम्बद्ध है, ने प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसी परिस्थितियों को देखते हुए 7 सितम्बर को निर्धारित मास डेपुटेशन प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
कर्मचारी नेता सुजान मालड़ा ने बताया कि हेमसा प्रदेश महासचिव हितेंद्र सिहाग ने जानकारी दी है कि यह प्रदर्शन शिक्षा मंत्री के पानीपत स्थित कैम्प कार्यालय पर विभागीय समस्याओं को लेकर होना था, जिसकी पूरी तैयारी पहले से की जा चुकी थी। लेकिन राज्य स्तरीय ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस कठिन समय में आंदोलन स्थगित कर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी।

हेमसा प्रदेश महासचिव हितेंद्र सिहागसुजान मालड़ा ने कहा कि कर्मचारी नेताओं ने निर्णय लिया है कि शिक्षा मंत्री को एक महीने का समय दिया जाता है ताकि विभाग की समस्याओं का समाधान किया जा सके और निजीकरण की दिशा में कोई कदम न उठाया जाए। यदि मांगों की अनदेखी की गई तो अक्टूबर मध्य में शिक्षा मंत्री के कैम्प कार्यालय पानीपत पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और सरकार की होगी।
सुजान मालड़ा ने कहा कि कर्मचारी नेताओं ने निर्णय लिया है कि शिक्षा मंत्री को एक महीने का समय दिया जाता है ताकि विभाग की समस्याओं का समाधान किया जा सके और निजीकरण की दिशा में कोई कदम न उठाया जाए। यदि मांगों की अनदेखी की गई तो अक्टूबर मध्य में शिक्षा मंत्री के कैम्प कार्यालय पानीपत पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और सरकार की होगी।
#newsharyana
