महेंद्रगढ़, 5 सितंबर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह/अमरसिंह सोनी)।
शहर के जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले व श्री ओम साईंराम एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने अध्यापिकाओं का तिलक लगाकर व चरण स्पर्श कर सम्मान किया। इसके बाद बच्चों ने कविता, गीत और नृत्य जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षक दिवस की महत्ता को उजागर किया।
विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी व चेयरपर्सन निशा सैनी ने कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक-दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, प्राचार्या ज्योति शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, उप प्राचार्या मोनिका दीवान, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पूनम गोस्वामी सहित पूरा स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
