नीरज कौशिक बने प्रेस क्लब महेंद्रगढ़ के प्रधान

मोहनलाल अग्रवाल व रमेश शर्मा को संरक्षक की मिली जिम्मेदारी
महेंद्रगढ़, 8 सितम्बर (परमजीत/शैलेन्द्र सिंह)।

स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में प्रेस क्लब (रजि.) महेंद्रगढ़ की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल अग्रवाल द्वारा की गई वही हरियाणा स्टेट हेड परमजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रधान पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार नीरज कौशिक के नाम पर सहमति जताई वही वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल अग्रवाल व रमेश शर्मा को प्रेस क्लब के संरक्षक की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से दी गई। प्रेस क्लब की बॉडी चुनने का अधिकार भी प्रधान को दिया गया।
इस मौके पर हरियाणा स्टेट हेड परमजीत सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का अर्थ समाज में घटित घटनाओं, विचारों, समस्याओं और उपलब्धियों को तथ्यों के आधार पर एकत्रित कर उन्हें विभिन्न माध्यमों के जरिए जनसाधारण तक पहुंचाना है।

पत्रकारिता केवल समाचार देना ही नहीं है, बल्कि उसका उद्देश्य समाज को जागरूक करना, जनमत बनाना, लोकतंत्र को मजबूत करना और लोगों को सही दिशा दिखाना भी है। इसमें तथ्यों की सत्यता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता बहुत महत्वपूर्ण होती है जिसका हम सब को ध्यान रखना है। इस मौके पर पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान नवनियुक्त प्रधान नीरज कौशिक ने क्लब के सभी साथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जेपी भारद्वाज, ईश्वर तिवारी, मुकेश सैनी, नरेश आकोदा, दिनेश यादव, शमशेर कौशिक, विष्णु शर्मा, राजेश गुप्ता, रामचन्द्र कौशिक, रामचन्द्र लखेरा, संजय कौशिक, प्रदीप कौशिक, पवन खायरा, दुलीचन्द आदि उपस्थित थे।

#newsharyama

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top