संकल्प कार्यक्रम के तहत नांगल चौधरी में जागरूकता शिविर आयोजित
नांगल चौधरी, 10सितम्बर (परमजीत सिंह)।
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित संकल्प कार्यक्रम के तहत 02 से 12 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे विशेष जागरूकता शिविरों की श्रृंखला में आज राजकीय गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नांगल चौधरी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता यादव, सर्कल सुपरवाइजर नांगल चौधरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर महिला एवं बाल विकास, नारनौल तथा डा. कविता स्वास्थ्य विभाग नांगल चौधरी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दिनेश कुमार ने कहा हरियाणा सरकार किशोरियों के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं व 12वीं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विशेष पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है।
अपने संबोधन में डा. कविता ने किशोरियों को एनीमिया व उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए संतुलित आहार और स्वच्छता को जीवनशैली में शामिल करने पर बल दिया।
सुनीता यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि बी.पी.एल. परिवारों की किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना की जानकारी दी।
इस मौके पर पर विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व किशोरियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
#newsharyana
