महेन्द्रगढ़,10 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गेहूं का कट्टा चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने आरोपी पंकज वासी चेलावास को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में पुलिस ने गेहूं का कट्टा बरामद कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया। हंसराज वासी चेलावास ने थाना शहर कनीना में गेहूं का कट्टा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई, शिकायत में उसने बताया कि दिनांक 06 सितम्बर की रात को उसके घर से आरोपी पंकज एक गेहूं का कट्टा चौरी करके ले गया और अनाज मंडी में बेच दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
#newsharyana
