सुप्रसिद्ध रंगकर्मी विनोद रस्तोगी की स्मृति में उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र,प्रयागराज द्वारा आयोजित किया जा रहा है पंचदिवसीय नौटंकी महोत्सव

प्रयागराज में ब्रज की भगतलीला का गूंजा नक्कारा

ब्रज की भगतलीला देखकर कृष्णमय हो गया सम्पूर्ण प्रेक्षागृह।

आचार्य डॉ. खेमचन्द व ब्रज के उपस्थित कलाकारों का हुआ सम्मान

    मथुरा, 12सितम्बर(डॉ केसी यादव/ब्यूरो)।

    प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में विनोद रस्तोगी जी की स्मृति में चल रहे पंचदिवसीय नौटंकी महोत्सव में ब्रज की भगतलीला का जमकर गूंजा नक्कारा।
    सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक सुदेश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि रामनरेश तिवारी (पूर्व जिलाधिकारी, प्रयागराज) को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तदोपरांत ब्रज संस्कृति केन्द्र, मथुरा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोकनाट्य विशेषज्ञ व अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत आचार्य डॉ. खेमचन्द यदुवंशी के निर्देशन में ब्रज की पारंपरिक शैली में निबद्ध भगतलीला कृष्ण भक्त दानवीर राजा मोरध्वज का मंचन प्रारम्भ हुआ जिसमें महाभारत कालीन कृष्णभक्त दानवीर राजा मोरध्वज की भक्ति और दानवीरता को मंच पर साकार किया गया।जिसमें दर्शाया गया कि दानवीर राजा मोरध्वज अपने एकमात्र पुत्र ताम्रध्वज को आरे से चीर कर शेर के भोजन हेतु दान में दे देते हैं।

    इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के निदेशक सुदेश शर्मा ने कलाकारों की टीपदार गायकी और दमदार संगीत की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन और स्वागत किया।
    मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित पूर्व जिलाधिकारी रामनरेश तिवारी ने ब्रज की भगतलीला को बेहद माधुर्यमई और उच्च स्तरीय गायकी से परिपूर्ण बताते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने मथुरा- वृंदावन की वह भगतलीलाएं देखीं जिनमें कलाकारों को असली सोने चांदी के जेवर पहनाए जाते थे।

    डॉ. खेमचन्द यदुवंशी के निर्देशन में इन कलाकारों के द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मंचित होने वाली भगतलीला को मैंने कई बार देखा है किन्तु अब इसमें नवोनिमेश की बेहद अवश्यकता है।”

    रंगाचार्य की प्रमुख भूमिका संगीताचार्य डॉ. खेमचन्द ने निभाई तथा चौधरी रामहेत सिंह, पंडित रमेश चन्द शर्मा, पंडित होतीलाल पाण्डेय, गया लाल बौद्ध, ऋतुराज यदुवंशी, प्रद्युम्न यदुवंशी, जाफरी बेगम, ललिता यदुवंशी, कुसुमलता शर्मा, राम भवन, धर्मेन्द्र कुमार, फूल चंद यादव, शिव भवन, वीरेन्द्र कुमार,डॉ अरविन्द कुमार, राकेश कुमार, प्रहलाद शर्मा की टीपदार गायकी व दमदार अभिनय को देख कर प्रेक्षागृह बार बार तालियों से गुंजायमान होता रहा साथ ही गजेन्द्र सिंह, जयदेव सिंह तथा बच्चू सिंह राजस्थानी ने स्वरलय और ताल का ऐसा कमाल दिखाया जिसे देखकर दर्शक झूम उठे।
    संचालन आकाशवाणी की उद्घोषिका श्वेता श्रीवास्तव ने किया तथा संस्थान के कार्यक्रम अधिशाषी मनोज कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

    #newsharyana

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top